hojmalo, first post , | सरस्वती वंदना

Hello friends...


aaj basant panchmi he..so maa sarasvati ki aaradhna se me ye blog suru karna chahta hoo




सरस्वती वंदना
सरस्वती वंदना 



या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।

या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्दे वैः सदा वन्दिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥






सरस्वती वंदना


सरस्वती वंदना इन हिंदी


स्कूल सरस्वती वंदना


सरस्वती वंदना मंत्र


सरस्वती वंदना स्कूल प्रार्थना


स्कूल प्रार्थना सरस्वती वंदना हिंदी में लिखी हुई


सरस्वती वंदना स्कूल में गाने के लिए lyrics


सरस्वती वंदना श्लोक


 जय जय माँ सरस्वती वंदना


देवी मां सरस्वती वंदना 


सरस्वती वंदना लिरिक्स


सरस्वती वंदना प्रार्थना


या कुंदेंदुतुषारहारधवला सरस्वती वंदना


सरस्वती वंदना संस्कृत श्लोक


सरस्वती वंदना प्रार्थना


सरस्वती वंदना हिंदी में लिखी हुई


सरस्वती वंदना हिंदी


प्रार्थना सरस्वती वंदना इन हिंदी


सरस्वती वंदना प्रार्थना लिखी हुई

टिप्पणियाँ

POPULAR POST

माँ का दर्द... "मनुष्य का शरीर सिर्फ 45 del (यूनिट) तक का ही दर्द सहन कर सकता है । पर बच्चे को जन्म देते समय एक माँ को 57 del (यूनिट) तक का दर्द होता है ।" यह 20 हड्डियों के एक साथ टूटने के बराबर है । जिसने आपके लिये इतना दर्द सहा हो, उसके दिल को कभी दर्द मत देना मित्रो.! .Agree frnds.???

बीवी और साली

पापा मुझे चोट लग गई..

रात का वक़्त था. बाहर बड़ी ठंड थी. पति पत्नी कार में जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया. उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको. पति ने कार रोक दी. पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं. पति बोला-"क्या कहती हो. इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं". पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर" . अगले दिन दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी. पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है. देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था. पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा". दोनों कार से उतर कर उसके पास गये. पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ? बूढ़े ने हाथ से इशारा किया थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था. बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया " पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल लाकर बूढ़े को दे देते हैं"

न्यूटन जोक