Hart

VERY IMP MSG.
ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते cholestrol बढ़ने के कारण heart attack से होती हें। आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व cholestrol बढ़ा हुआ हे। अमेरिका की कई बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबो की दवाई बेंच रही है! भगवान् न करे आपको कभी cholestrol व BP हो  या heart attack आये। लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty करवाओ। इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नाली में एक spring डालते है जिसे stent कहते हैं। यह stent अमेरिका में बनता हे और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (Rs150-180) हे। इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता हे व आपको लूटा जाता है। डॉक्टर को लाखों रूपए का commission मिलता हे इसलिए व आपसे बार बार कहता हे कि  angioplasty करवाओ।             

Cholestrol, BP व heart attack का एक बहुत ही साधारण आयुर्वेदिक इलाज उप्लब्ध हे जिससे लाखो लोगो की बीमारिया दूर हो रही हें। लेकिन पहले आप एक बात जान लीजिये।  Angioplasty ऑपरेशन कभी किसी का सफल नहीं होता क्यूँकी डॉक्टर जो spring दिल की नाली मे डालता हे वह बिलकुल pen की spring तरह होता हें। कुछ ही महीनो में उस spring की दोनों साइड आगे व पीछे blockage   (cholestrol व fat) जमा होना शुरू हो जाता हे और फिर आता हे आपको दूसरा heart attack. डॉक्टर कहता हें फिर से angioplasty करवाओ। आपके लाखो रूपए लुटता हे और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं। अब पढ़िए उसका आयुर्वेदिक इलाज।

अदरक (ginger juice) - यह खून को पतला करता हे वह दर्द को प्राकर्तिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
लहसुन (garlic juice) - इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता हे।
नींबू (lemon juice) - इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C वह potassium खून को साफ़ करते हैं व रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar) - इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हे वह थकान को मिटते हें।

आयुर्वेदिक प्रकिया के अनुसार इस मिश्रण को उबालकर एक तिहाई किया जाता है जिसके बाद इसमें शहद मिलाया जाता हें। शहद में 5000 enzymes व 23 प्रकार के minerals होते हैं जो शरीर को लचीला बनाते हे।
लेकिन इस दवाई को घर पर बनाना बहुत मुश्किल हें। कभी घर पर लहसुन का जूस निकालकर देखिये। पर राजस्थान के udaipur जिले के एक सज्जन कई सालों से इसे बना रहे हैं वह हज़ारों लोगो का इलाज कर रहे हें। इसी मिश्रण से कई रोगियों के asthma, allergy, BP, cholestrol, heart blockage, जोडो का दर्द, arthritis, सर्दी खासी, acidity व gas का प्राकर्तिक तरीके से इलाज हुआ व कई मरीजो ने 2 महीनो मे ही 4-5 kilo वजन कम किया। इस दवाई से कुछ महीने में ही आपकी सारी नसे खुल जाएगी। ये याद रखे की आजकल की दिनचर्या के अनुसार 30-35 की उम्र के बाद सभी को ब्लॉकेज होना शुरू हो जाता हे। पर लोगो को खुद अपने blockage की जानकारी न होने कारण heart attack की नौबत आती हैं।
इस दवाई के बारे में अधिक जानकरी इसकी website www.herbaldaily.in पर ले सकते हे व इसे बनाने वाले सज्जन से 08764021693 पर बात भी कर सकते हे। इसे लेने से आपको कभी ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। घर में ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा।
Aap sab se do haath jod  kar namra vinati hain ki is msg ko kam se kam 10 logo ko forward karein aur unka bhala kare.

टिप्पणियाँ

POPULAR POST

माँ का दर्द... "मनुष्य का शरीर सिर्फ 45 del (यूनिट) तक का ही दर्द सहन कर सकता है । पर बच्चे को जन्म देते समय एक माँ को 57 del (यूनिट) तक का दर्द होता है ।" यह 20 हड्डियों के एक साथ टूटने के बराबर है । जिसने आपके लिये इतना दर्द सहा हो, उसके दिल को कभी दर्द मत देना मित्रो.! .Agree frnds.???

बीवी और साली

पापा मुझे चोट लग गई..

रात का वक़्त था. बाहर बड़ी ठंड थी. पति पत्नी कार में जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया. उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको. पति ने कार रोक दी. पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं. पति बोला-"क्या कहती हो. इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं". पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर" . अगले दिन दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी. पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है. देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था. पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा". दोनों कार से उतर कर उसके पास गये. पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ? बूढ़े ने हाथ से इशारा किया थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था. बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया " पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल लाकर बूढ़े को दे देते हैं"

न्यूटन जोक