साबूदाना

साबूदाना है एक
माँसाहारी आहार ।
हकीकत जानकर आपके
होश उड जायेंगे !
साबूदाना-
शाकाहारी है
या मांसाहारी ?
( 2014-06-30 )
साबूदाना-
शाकाहारी है
या मांसाहारी ?
आइये देखते हैं आपके
पंसदीदा साबूदाना
बनाने
के तरीके को। यह
तो हम सभी जानते हैं
कि साबूदाना व्रत में
खाया जाने वाला एक
शुद्ध खाद्य
माना जाता है, पर
क्या हम जानते हैं
कि साबूदाना बनता कैसे
है?
तमिलनाडु प्रदेश में
सालेम से कोयम्बटूर
जाते समय रास्ते में
साबूदाने की बहुत
सी फैक्ट्रियाँ पड़ती हैं,
यहाँ पर फैक्ट्रियों के आस-
पास भयंकर बदबू
ने हमारा स्वागत
किया।
तब हमने
जाना साबूदाने
कि सच्चाई को।
साबूदाना विशेष
प्रकार की जड़ों से
बनता है। यह जड़
केरला में होती है। इन
फैक्ट्रियों के मालिक
साबूदाने को बहुत
ज्यादा मात्रा में
खरीद कर
उसका गूदा बनाकर
उसे 40 फीट से 25 फीट
के बड़े गड्ढे में डाल देते हैं,
सड़ने के लिए।
महीनों तक
साबूदाना वहाँ सड़ता
रहता है। यह गड्ढे खुले में हैं
और हजारों टन सड़ते हुए
साबूदाने पर बड़ी-
बड़ी लाइट्स से
हजारों कीड़े मकोड़े
गिरते हैं। फैक्ट्री के मजदूर
इन साबूदाने के
गड्ढो में पानी डालते
रहते हैं, इसकी वजह से
इसमें सफेद रंग के कीट
पैदा हो जाते हैं। यह
सड़ने का, कीड़े-मकोड़े
गिरने का और सफेद
कीट पैदा होेने
का कार्य 5-6
महीनों तक
चलता रहता है। फिर
मशीनों से इस कीड़े-
मकोड़े युक्त गुदे
को छोटा-छोटा गोल
आकार देकर इसे
पाॅलिश
किया जाता है।
आप
लोगों की बातों में
आकर साबूदाने
को शुद्ध ना समझें।
साबूदाना बनाने
का यह
तरीका सौ प्रतिशत
सत्य है। इस वजह से
बहुत से लोगों ने
साबूदाना खाना छोड़
दिया है।
जब
आपको साबूदाना का सत्य
पता चल गया है,
तो इसे खाकर
अपना जीवन दूषित
ना करें। कृपया इस
पोस्ट को समस्त
सधर्मी बंधुओं के साथ
शेयर करके उनका व्रत
और त्यौहार अशुद्ध
होने से बचाए।
यह हमारे मित्र ने स्वयं भ्रमण कर सत्य हमारे सामने प्रस्तुत किऐ हैं।

साभार WhatsApp

टिप्पणियाँ

POPULAR POST

माँ का दर्द... "मनुष्य का शरीर सिर्फ 45 del (यूनिट) तक का ही दर्द सहन कर सकता है । पर बच्चे को जन्म देते समय एक माँ को 57 del (यूनिट) तक का दर्द होता है ।" यह 20 हड्डियों के एक साथ टूटने के बराबर है । जिसने आपके लिये इतना दर्द सहा हो, उसके दिल को कभी दर्द मत देना मित्रो.! .Agree frnds.???

बीवी और साली

पापा मुझे चोट लग गई..

रात का वक़्त था. बाहर बड़ी ठंड थी. पति पत्नी कार में जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया. उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको. पति ने कार रोक दी. पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं. पति बोला-"क्या कहती हो. इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं". पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर" . अगले दिन दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी. पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है. देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था. पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा". दोनों कार से उतर कर उसके पास गये. पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ? बूढ़े ने हाथ से इशारा किया थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था. बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया " पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल लाकर बूढ़े को दे देते हैं"

न्यूटन जोक