मौत की मर्यादा

मौत की मर्यादा     

दोसतो जब से whatsap  आया है  एक घटीया फेशन चल पडी है की कही भी एक्सीडेंट होता है तो आज के पढे लिखे और अपने आप को समझदार मानने वाले लोग एक्सीडेंट में मारे गये बदनसीब लोगो की तस्वीरे खिंच के जल्दी से जल्दी दोस्तों को भेजते हैं।
दोस्तों एक्सीडेंट हैं यह कोई फोटो सेशन नही है। यह मनोरंजन का वक्त नही है.......यह तो किसी माँ की ऊजड़ी हूई ममता है......तो किसी का टुटा हूआ सुहाग है....तो कोई बहन का खोया हूआ प्यार है।
और दोस्तों जींदगी की तरह मौत की भी एक मर्यादा होती है। और कुछ लोग तो मारी गई माँ बहनो की बीना कपड़ों की तस्वीरे भेजते है.....तब तो लगता है की हम इंसान है ही नही। अरे दोस्तों वो औरत या बेटी भी कीसी के घर की आबरु है।
दोस्तों  मनोरंजन के लिए और बहुत कुछ है........मौत को तो छोड दो......
बुजुर्गो ने सिखाया है लाश देखो तो उस पर कफन डाल दो.......लाश को whatsap पे नही......
जींदा का मान रखो न रखो ....मुर्दो का जरूर रखो ..
बूरा लगे माफ करना.....अच्छा लगे shaer करना...।

टिप्पणियाँ

POPULAR POST

माँ का दर्द... "मनुष्य का शरीर सिर्फ 45 del (यूनिट) तक का ही दर्द सहन कर सकता है । पर बच्चे को जन्म देते समय एक माँ को 57 del (यूनिट) तक का दर्द होता है ।" यह 20 हड्डियों के एक साथ टूटने के बराबर है । जिसने आपके लिये इतना दर्द सहा हो, उसके दिल को कभी दर्द मत देना मित्रो.! .Agree frnds.???

बीवी और साली

पापा मुझे चोट लग गई..

रात का वक़्त था. बाहर बड़ी ठंड थी. पति पत्नी कार में जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया. उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको. पति ने कार रोक दी. पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं. पति बोला-"क्या कहती हो. इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं". पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर" . अगले दिन दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी. पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है. देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था. पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा". दोनों कार से उतर कर उसके पास गये. पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ? बूढ़े ने हाथ से इशारा किया थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था. बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया " पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल लाकर बूढ़े को दे देते हैं"

न्यूटन जोक