वैदिक राखी

भाई को बांधें 5 पवित्र चीजों से बनी वैदिक राखी....

रक्षाबंधन हमारे सनातन धर्म का सबसे विशेष त्योहार है। भाई की मंगलकामना के लिए बरसों से यह पर्व वैदिक रीति से मनाया जाता रहा है। समय के साथ इसमें बदलाव आए हैं लेकिन वैदिक रीति का अपना खास महत्व है। इस पर्व को वैदिक रीति से किस तरह से मनाना चाहिए आइए जानते हैं। रक्षाबंधन पर्व की वैदिक विधि में सबसे अहम भूमिका रक्षा सूत्र यानी राखी की है।

वैदिक रक्षासूत्र बनाने की विधि इस प्रकार है: वैदिक रक्षासूत्र बनाने के लिए 5 वस्तुओं की आवश्यकता होती है -👇

1 दूर्वा (घास)
2 अक्षत (चावल)
3 केसर
4 चंदन
5 सरसों के दाने

इन पांचों वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या फिर सिलाई करने के बाद उसे कलावा में पिरो दें। इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी। बाजार की खूबसूरत राखी के साथ यह राखी घर में ही अपने हाथों से बना कर भाई को अवश्य बांधें।। प्राचीन भारत में इसी राखी का उपयोग होता था -

1 दूर्वा - दूर्वा के पीछे धारणा यह है कि जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर लगाने पर वह तेजी से फैलता है और हजारों की संख्या में वृद्धि करता है, उसी प्रकार मेरे भाई के वंश और सदगुणों में भी वृद्धि होती रहे और उसका सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ती जाए।

दूर्वा गणेश जी को प्रिय है। इसका राखी में प्रयोग करने का अर्थ यह भी है, कि हम जिसे राखी बांध रहे हैं, उनके जीवन में किसी तरह के विघ्न न आए।

2 अक्षत - हमारी रिश्तों के प्रति श्रद्धा सदा अक्षत रहे। लंबी उम्र और यशस्वी जीवन की कामना भी इन्हीं अक्षत में छुपी है।

3 केसर - केसर की प्रकृति तेज होती है। हम जिसे राखी बांध रहे हैं, वह तेजस्वी हो। उनके जीवन में धर्म की तेजस्विता कभी कम न हो।

4 चंदन - चंदन की प्रकृति शीतल होती है और यह सुंदर सुगंध देता है। उसी प्रकार भाई के जीवन में शीतलता बनी रहे और कभी मानसिक तनाव ना हो। साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे।

5 सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है, इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें। सरसो के दाने भाई की नजर उतारने और बुरी नजर से भाई को बचाने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।

इस प्रकार इन 5 वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम भगवान पर अर्पित करना चाहिए। इसके बाद बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके यह राखी बांधे।

इस प्रकार इन 5 वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधा जाता है। हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं। भाई को राखी बांधते समय बहन को इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए –👇

येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल ।।

रक्षासूत्र बांधने के पश्चात शुद्ध मिष्ठान्न या गुड़ से मुंह मीठा अवश्य करना चाहिए।
साभार- WhatsApp

टिप्पणियाँ

POPULAR POST

माँ का दर्द... "मनुष्य का शरीर सिर्फ 45 del (यूनिट) तक का ही दर्द सहन कर सकता है । पर बच्चे को जन्म देते समय एक माँ को 57 del (यूनिट) तक का दर्द होता है ।" यह 20 हड्डियों के एक साथ टूटने के बराबर है । जिसने आपके लिये इतना दर्द सहा हो, उसके दिल को कभी दर्द मत देना मित्रो.! .Agree frnds.???

बीवी और साली

पापा मुझे चोट लग गई..

रात का वक़्त था. बाहर बड़ी ठंड थी. पति पत्नी कार में जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया. उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको. पति ने कार रोक दी. पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं. पति बोला-"क्या कहती हो. इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं". पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर" . अगले दिन दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी. पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है. देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था. पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा". दोनों कार से उतर कर उसके पास गये. पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ? बूढ़े ने हाथ से इशारा किया थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था. बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया " पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल लाकर बूढ़े को दे देते हैं"

न्यूटन जोक