Bapu ko naman
बापू को नमन
आज बापू महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपना एक छोटा सा वाक्या स्मरण करना चाहता हूं जैसा कि आप जानते हैं कि मेरी फोटो की दुकान है फोटो फ्रेमिंग की
बात 2 अक्टूबर 2018 की है गांधी जयंती पर हमारी दुकान के बाहर गांधी जी की फोटो फोटो लगी थी
तब एक सज्जन वहां पर आये और बापू की फ़ोटो को प्रणाम किया, में देखता रहा तब उन्होंने मुझसे पूछा
क्या मैं फूल चढ़ा सकता हूं मैं कुछ समझा नहीं था
पर बस हाँ में गर्दन हिला दी
इतने में उस युवक ने अपने थैले मेसे कुछ फूल निकाले ओर बापू की फ़ोटो पर चढ़ा दिए और फिर प्रणाम किया और कुछ फूल मुझे भी दिए कि आप भी चढ़ा दो
मेरा हिर्दय
किरतज्ञनता से भर उठा
सोच कर की आज ऐसे भी लोग हैं जो आज भी बापू को उनके विचारों का सम्मान करते हैं
जबकि मेने देखा है
कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां पर फोटो टांगी जाती हैं पर वहां पर केवल फॉर्मेलिटी की जाती है
मुझे अच्छा लगा..
इसलिए आपसे शेयर किया
धन्यवाद
महात्मा गांधी की जय
-
में-राजेश गांधी
गांधी बुक्स एंड फ़ोटो फ्रेमिंग
पूर्व महावीर टॉकीज के पास
टीकमगढ़
मध्य प्रदेश
भारत
आज बापू महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपना एक छोटा सा वाक्या स्मरण करना चाहता हूं जैसा कि आप जानते हैं कि मेरी फोटो की दुकान है फोटो फ्रेमिंग की
बात 2 अक्टूबर 2018 की है गांधी जयंती पर हमारी दुकान के बाहर गांधी जी की फोटो फोटो लगी थी
तब एक सज्जन वहां पर आये और बापू की फ़ोटो को प्रणाम किया, में देखता रहा तब उन्होंने मुझसे पूछा
क्या मैं फूल चढ़ा सकता हूं मैं कुछ समझा नहीं था
पर बस हाँ में गर्दन हिला दी
इतने में उस युवक ने अपने थैले मेसे कुछ फूल निकाले ओर बापू की फ़ोटो पर चढ़ा दिए और फिर प्रणाम किया और कुछ फूल मुझे भी दिए कि आप भी चढ़ा दो
मेरा हिर्दय
किरतज्ञनता से भर उठा
सोच कर की आज ऐसे भी लोग हैं जो आज भी बापू को उनके विचारों का सम्मान करते हैं
जबकि मेने देखा है
कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां पर फोटो टांगी जाती हैं पर वहां पर केवल फॉर्मेलिटी की जाती है
मुझे अच्छा लगा..
इसलिए आपसे शेयर किया
धन्यवाद
महात्मा गांधी की जय
-
में-राजेश गांधी
गांधी बुक्स एंड फ़ोटो फ्रेमिंग
पूर्व महावीर टॉकीज के पास
टीकमगढ़
मध्य प्रदेश
भारत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें