तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है, fat is OK, obesity
तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है, fat is OK
पतले लोग मोटे लोगो पर ताने तो यूँ कसते हैं ,
मानो धरती की आधी समस्यायों के लिए हम ही जिम्मेदार हैं ।
पतले लोग मोटे लोगो पर ताने तो यूँ कसते हैं ,
मानो धरती की आधी समस्यायों के लिए हम ही जिम्मेदार हैं ।
भाई मेरे, तुमने पतले होकर कौन सा तीर मार लिया...? बोलो ?
कौन सा ओबामा तुम्हारे साथ बैठ कर तीन पत्ती खेलता है।
आप ही बताइये किस क्षेत्र में मोटे लोग आगे नहीं है...
क्या हनी सिंह,
नुसरत फ़तेह अली खान से अच्छा गायक है,
क्या शिखर धवन ,
ङेविङ बून से अच्छा बल्लेबाज़ है,
क्या अनिल अम्बानी,
मुकेश अम्बानी से ज्यादा अमीर है,
क्या मिथुन दा,
गणेश आचार्य से अच्छे डांसर है...बोलिये...???
क्या ओम पुरी ,
अमजद खान से अच्छे एक्टर है...बोलिये...???
अपने मोटापे पर शर्म नहीं,
गर्व कीजिये...
अपने मोटापे पर शर्म नहीं,
गर्व कीजिये...
हमारे कारण ही बाबा रामदेव ने नाम कमाया है...,
लोग मोटे ना होते तो वो योग किसे सिखाते...
राजपाल यादव को???
हम जैसे मोटे लोगों के कारण ही
कितने डॉक्टर व जिम वालों की रोज़ी रोटी चल रही है।
माना हम तेज़ दौड़ नहीं सकते
पर तेज़ दौड़ कर हमें कौन सा काला धन लाना है।
मोटापा आपको अच्छी व गहरी
नींद देता है...घुर्राटेदार ....हँसमुखी सपनों वाली ।
बढ़ता मोटापा आपको हर महीने नए कपडे खरीदने का मौक़ा देता हैं।
अत: मोटापा श्राप नहीं वरदान है,
तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है।
शर्माइये मत...
गर्व से कहिये हम मोटे हैं , मोटे रहेंगे ।
शर्माइये मत...
गर्व से कहिये हम मोटे हैं , मोटे रहेंगे ।
बस जब जहां से जाएं तो कौन
आजकल बोझ उठाता है , डाल देना गाड़ी में ,
स्वस्थ रहें मस्त रहें
हँसते रहें , हँसाते रहें ।
obesity
description - तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है, fat is OK, just for fun
keyword - joke, fun, joke, story, health, truth, knowledge, funny, obesity, fat, fatty
URL -hojmaloo.blogspot.com
author - unknown
publisher - unknow
Sincerely=unknow
साभार - व्हट्सप्प
लेखक -अज्ञात
लेबल -फनी
उद्देश्य -हंसी, मज़ाक, रोमांच
rajeshgandhiblog.blogspot.com
hindiroad.blogspot.com
www.sukhlani.com

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें