तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है, fat is OK, obesity

                 तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है, fat is OK




पतले लोग मोटे लोगो पर ताने तो यूँ कसते हैं ,
मानो धरती की आधी समस्यायों के लिए हम ही जिम्मेदार हैं । 



पतले लोग मोटे लोगो पर ताने तो यूँ कसते हैं ,
मानो धरती की आधी समस्यायों के लिए हम ही जिम्मेदार हैं । 
भाई मेरे, तुमने पतले होकर कौन सा तीर मार लिया...? बोलो ?
कौन सा ओबामा तुम्हारे साथ बैठ कर तीन पत्ती खेलता है। 


आप ही बताइये किस क्षेत्र में मोटे लोग आगे नहीं है...

क्या हनी सिंह, 
नुसरत फ़तेह अली खान से अच्छा गायक है, 

क्या शिखर धवन , 
ङेविङ बून से अच्छा बल्लेबाज़ है,

क्या अनिल अम्बानी, 
मुकेश अम्बानी से ज्यादा अमीर है,

क्या मिथुन दा, 
गणेश आचार्य से अच्छे डांसर है...बोलिये...???

क्या ओम पुरी , 
अमजद खान से अच्छे एक्टर है...बोलिये...???



अपने मोटापे पर शर्म नहीं, 
गर्व कीजिये...
अपने मोटापे पर शर्म नहीं, 
गर्व कीजिये...


हमारे कारण ही बाबा रामदेव ने नाम कमाया है..., 
लोग मोटे ना होते तो वो योग किसे सिखाते...
राजपाल यादव को???

हम जैसे मोटे लोगों के कारण ही 
कितने डॉक्टर व जिम वालों की रोज़ी रोटी चल रही है। 

माना हम तेज़ दौड़ नहीं सकते 
पर तेज़ दौड़ कर हमें कौन सा काला धन लाना है। 

मोटापा आपको अच्छी व गहरी 
नींद देता है...घुर्राटेदार ....हँसमुखी सपनों वाली ।

बढ़ता मोटापा आपको हर महीने नए कपडे खरीदने का मौक़ा देता हैं। 
अत: मोटापा श्राप नहीं वरदान है, 

तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है। 


शर्माइये मत...
गर्व से कहिये हम मोटे हैं , मोटे रहेंगे । 


शर्माइये मत...
गर्व से कहिये हम मोटे हैं , मोटे रहेंगे । 
बस जब जहां से जाएं तो कौन 
आजकल बोझ उठाता है , डाल देना गाड़ी में ,



स्वस्थ रहें मस्त रहें
हँसते रहें , हँसाते रहें ।

obesity


description - तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है, fat is OK, just  for  fun 

keyword - joke, fun, joke, story, health, truth, knowledge, funny, obesity, fat, fatty

URL -hojmaloo.blogspot.com
author - unknown 
publisher - unknow
Sincerely=unknow 
साभार - व्हट्सप्प 
लेखक -अज्ञात 
लेबल -फनी 
उद्देश्य -हंसी, मज़ाक, रोमांच 

visit my other blog for more interesting stuff 
rajeshgandhiblog.blogspot.com 
hindiroad.blogspot.com
www.sukhlani.com

टिप्पणियाँ

POPULAR POST

माँ का दर्द... "मनुष्य का शरीर सिर्फ 45 del (यूनिट) तक का ही दर्द सहन कर सकता है । पर बच्चे को जन्म देते समय एक माँ को 57 del (यूनिट) तक का दर्द होता है ।" यह 20 हड्डियों के एक साथ टूटने के बराबर है । जिसने आपके लिये इतना दर्द सहा हो, उसके दिल को कभी दर्द मत देना मित्रो.! .Agree frnds.???

बीवी और साली

पापा मुझे चोट लग गई..

रात का वक़्त था. बाहर बड़ी ठंड थी. पति पत्नी कार में जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया. उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको. पति ने कार रोक दी. पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं. पति बोला-"क्या कहती हो. इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं". पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर" . अगले दिन दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी. पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है. देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था. पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा". दोनों कार से उतर कर उसके पास गये. पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ? बूढ़े ने हाथ से इशारा किया थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था. बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया " पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल लाकर बूढ़े को दे देते हैं"

न्यूटन जोक