On duty
यूरोपियन एयरलाइन में एक सिख
नौजवान फर्स्ट क्लास सेक्शन में सफ़र कर
रहा था !
एयर होस्टेस उसके पास आई और उसने
complimentary ड्रिंक ऑफर किया
लेकिन चूँकि वो एल्केहोल ड्रिंक था
सिख
नौजवान ने लेने से मना कर दिया
एयर होस्टेस लौट गयी लेकिन वो वापस
आई नया ड्रिंक लेकर कुछ अलग अंदाज़ से की
ड्रिंक ज्यादा अच्छा नज़र आये
लेकिन
सिख नौजवान ने विनम्रता से मना कर
दिया और बोला की वो एल्कोहोल नही
लेता ..
एयर होस्टेस को बड़ा अजीब लगा और वो
मेनेजर के पास गयी मेनेजर ने एक ड्रिंक
तैयार किया और उसे फूलों से सजा कर
सरदार नौजवान के सामने पेश किया और
बोली की हमारी सर्विस में आपको कोई
कमी लगती हे कि जिस वजह से आप ड्रिंक
नही ले रहे ये एक complimentary ऑफर
हे
नौजवान ने जवाब दिया मै सतगुरू का
बंदा हूँ तो में एल्कोहोल को छूता भी नही पीना तो बहुत दूर की बात हे ...
मेनेजर ने इसे अपना प्रेस्टीज पॉइंट बना
लिया और ड्रिंक लेने की जिद करने लगा
तब सरदार नौजवान ने कहा की तुम पहले
पायलट को पिलाओ फिर में पियूँगा
..मेनेजर बोला की पायलट कैसे पी सकता
हे ?
वो ओन ड्यूटी हे और अगर उसने पी लिया
तो पूरे चांसेस हे की प्लेन क्रेश हो
जाएगा...
सरदार नौजवान की आँखे नम हो गयी ,वो
बोला मैं भी हमेशा ड्यूटी पर हूँ
और मेरी डयूटी है कि मुझे अपने गुरु जी के वचनो की पालना करनी है
जैसे कि
तुम्हारे पायलट को हर हाल में विमान
बचाना है
उसी तरह से मुझे मेरा ईमान
बचाना हे और जिंदगी संवारनी है।।।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें