गौ प्रेमी

उरुग्वे एक ऐसा देश है
जिसमे औसतन हर एक आदमी के पास 4 गायें हैं..
और पुरे विश्व में वो खेती के मामले में नंबर वन हैं..
सिर्फ 33 लाख लोगों का देश है
और 1 करोड़ 20 लाख  गायें है|

हर एक गाय के कान पर इलेक्ट्रॉनिक  चिप लगा रखी है।
जिससे कौनसी  गाय कहाँ पर है
वो देखते रहते हैं |

एक किसान मशीन के अंदर बैठा फसल कटाई कर रहा है तो
दूसरा उसे स्क्रीन पर जोड़ता है कि फसल का डाटा क्या है ?
इकठ्ठा किये हुये डाटा के जरिए किसान प्रति वर्ग मीटर की पैदावार का स्वयं विश्लेषण करता हैं !

2005 में 33 लाख लोगों का देश 90 लाख लोगों के लिए अनाज पैदा करता था ..
और आज की तारीख में
2 करोड़ 80 लाख लोगों का अनाज पैदा करता है..

उरुग्वे के सफल प्रदर्शन के पीछे देश, किसानों और पशुपालकों का दशकों का अध्ययन शामिल है।

पूरी खेती को देखने के लिए 500 कृषि इंजिनीयर लगाए गए हैं
और ये लोग ड्रोन और सैटेलाइट से किसानो पर नजर रखते हैं, कि खेती का वही तरीका अपनाएं जो निर्धारित है ..
याने दूध दही घी मक्खन के साथ आबादी से कई गुना ज्यादा अनाज उत्पादन..
सब अनाज, दूध, दहीं, घी, मक्खन, आराम से निर्यात होता है और हर किसान लाखों में खेलता है..

कम से कम आय एक आदमी की
1,25,000 महिनें की है
यानि 19000 डॉलर सालाना !

इस देश का राष्ट्रीय चिन्ह सूर्य  व राष्ट्रीय प्रगति चिन्ह गाय व घोडा हैं !!

उरूग्वे में गाय की हत्या पर तत्काल फाँसी का कानून हैं  !

धन्यवाद हैं ! इस गौप्रेमी देश को from(WhatsApp)

टिप्पणियाँ

POPULAR POST

माँ का दर्द... "मनुष्य का शरीर सिर्फ 45 del (यूनिट) तक का ही दर्द सहन कर सकता है । पर बच्चे को जन्म देते समय एक माँ को 57 del (यूनिट) तक का दर्द होता है ।" यह 20 हड्डियों के एक साथ टूटने के बराबर है । जिसने आपके लिये इतना दर्द सहा हो, उसके दिल को कभी दर्द मत देना मित्रो.! .Agree frnds.???

बीवी और साली

पापा मुझे चोट लग गई..

रात का वक़्त था. बाहर बड़ी ठंड थी. पति पत्नी कार में जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया. उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको. पति ने कार रोक दी. पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं. पति बोला-"क्या कहती हो. इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं". पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर" . अगले दिन दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी. पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है. देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था. पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा". दोनों कार से उतर कर उसके पास गये. पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ? बूढ़े ने हाथ से इशारा किया थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था. बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया " पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल लाकर बूढ़े को दे देते हैं"

न्यूटन जोक